क्या आप अपने बच्चों का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय (KVS) में करवाना चाहते हैं ? KVS Class 1 Admission 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। इस आर्टिकल में हम KVS Admission Process, Eligibility Criteria, Required Documents और बच्चों के लिए बेस्ट स्टडी मैटेरियल्स के बारे में चर्चा करेंगे, जिससे आपके बच्चे को स्कूल की तयारी में कपोई परेशानी न हो।

इसके अलावा, हम कुछ Amazon के बेहतरीन स्टडी प्रोडक्ट्स का भी सुझाव देंगे, जो आपके बच्चे की पढाई को आसान और मजेदार बना देंगे।
KVS Class 1 Admission 2025 – के बारे में सामान्य जानकारी।
इवेंट्स | विवरण (DETAILS) |
विद्यालय का नाम | केंद्रीय विद्यालय (KVS) |
कक्षा | कक्षा 1 |
शैक्षणिक सत्र | 2025-2026 |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/ |
पात्रता | बच्चे की न्यूनतम आयु 6 वर्ष (31 मार्च 2025 से आयु की गणना की जाएगी) |
प्रवेश के लिए समय सारणी | यहाँ क्लिक करें। |
बच्चों की स्टडी को आसान बनाने के लिए बेस्ट लर्निंग प्रोडक्ट्स :
- शुरूआती बच्चों के लिए बेस्ट बुक्स : यहाँ क्लिक करें।
- शुरुआती बच्चों के सीखने के लिए मददगार खिलौना : यहाँ क्लिक करें।
- बच्चों के लिए जरूरी स्टेशनरी आइटम्स : यहाँ क्लिक कर के देखे सामान की लिस्ट ।
KVS Class 1 Admission के लिए महत्वपूर्ण तिथियां ।
इवेंट्स | तिथियां |
अधिसूचना जारी | मार्च 2025 के प्रथम सप्ताह। |
ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होने की तिथि | 7 मार्च 2025 |
अपने बच्चे की तैयारी के लिए बेस्ट एजुकेशनल टूल्स खरीदें ।
- स्मार्ट लर्निंग के लिए : चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- A to Z सीखने के लिए : यहाँ क्लिक करें ।
KVS Class 1 में एडमीशन करवाने के लिए : पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)
- आयु सीमा : 6 वर्ष ( 31 मार्च 2025 से आयु की गणना की जाएगी )
- किसके लिए सीटें आरक्षित की गई हैं : SC/ST/OBC/EWS के लिए।
- प्राथमिकता : सरकारी कर्मचारियों, सेना के जवानों और सरकारी सेवकों के बच्चों को प्राथमिकता दी जाती है क्यों कि उपरोक्त कर्मचारियों का स्थानांतरण सरकार अपने सुविधा के अनुसार भारत में कहीं भी कर देती है, जिससे उनके बच्चों को स्कूल एडमिशन संबंधी समस्या होती है, प्राथमिकता देने से उनके बच्चों को एडमिशन करवाने में साहूलियत हो जाती है ।
बच्चों की पढाई को रोचक और आसान बनाने के लिए ये प्रोडक्ट्स आप ऑनलाइन देख सकते है।
- किंडरगार्डन राइटिंग & एक्टिविटी बुक्स : यहाँ क्लिक करके आप देख सकते है।
KVS Class 1 Admission 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज।
ऑनलाइन आवेदन करते समय आपेक्षित दस्तावेज।
- जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate )
- निवास -प्रमाण पत्र ( जिसमे बच्चे का आधार कार्ड भी चल सकता है )
- पासपोर्ट साइज फोटो
एडमिशन के समय आपेक्षित दस्तावेज।
- माता पिता का सरकारी सेवा से सम्बंधित सर्विस सर्टिफिकेट ( यदि सरकारी कर्मचारी हों )
KVS Class 1 Admission 2025 : ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया ( Step by Step Guide )
- Step 1 : https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/
- Step 2 : New Registration में क्लिक करें और सभी डिटेल्स को ध्यान पूर्वक भरें।
- सभी आपेक्षित दस्तावेजों को अपलोड करें।
- आवेदन को जमा करें और उसका प्रिंट ले लें।
बच्चों की डिजिटल लर्निंग के लिए बेहतरीन गैजेट्स।
- Kids Friendly Laptop for online Learning : click here.
KVS Class 1 Admission 2025 के लिए चयन प्रक्रिया ( Selection Process )
- लॉटरी सिस्टम : कक्षा 1 में प्रवेश के लिए बच्चे अधिक होने पर लाटरी सिस्टम अपनाया जाता है।
- प्रवेश सूची : पहली सूची अप्रैल 2025 में जारी होगी।
- फाइनल एडमिशन : दस्तावेज सत्यापन के बाद ही एडमिशन स्कूल की तरफ से कन्फर्म किया जाता है।
बच्चों के लिए स्कूल बैग्स और एक्सेसरीज
- Kids School Bag (Waterproof) : यहाँ क्लिक करके Amazon पर अभी चेक कर सकते है ।
- कम्पलीट स्कूल स्टेशनरी किट : यहाँ क्लिक करें।
निष्कर्ष
KVS Class 1 Admission 2025 की प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार कर लें और बताये गए तरीके से आवेदन कर ले यदि कोई समस्या आती है तो अपने घर के नजदीक ऑनलाइन सुविधा केंद्र से मदद ली जा सकती है। साथ ही साथ बच्चों की स्टडी मटेरियल और स्कूल एक्सेसरीज को सही तरीके से चुनकर बच्चों के सीखने की प्रक्रिया को आसान और अमजेदार बना सकते है।
Disclaimer : उपरोक्त लेख केंद्रीय विद्यालय द्वारा जारी आधिकारिक जानकारी पर आधारित है। किसी भी प्रकार की गलती या अपडेट के लिए कृपया स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट की जाँच जरूर करें।