India Army Agniveer Vacancy-2025 : आवेदन शुरू , पात्रता , परीक्षा तिथि और पूरी जानकारी।

FacebookWhatsAppEmailPinterestLinkedInCopy LinkMessengerThreadsTwitterXShare

भारतीय सेना में अग्निवीर कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) के तहत  मार्च-2025 में आवेदन शुरू होने वाले हैं। यह परीक्षा उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर हैं जो भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं। अग्निवीर योजना के तहत चयनित उम्मीदवारों को 4 साल तक सेना में सेवा करने का मौका मिलता है, जिसमे से 25% उम्मीदवारों को स्थाई रूप से नियुक्त किया जाता है। 

Army Agniveer Vacancy-2025
Army Agniveer Vacancy-2025

इस लेख में हम भारतीय सेना में  अग्निवीर कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) 2025 से जुडी महत्वपूर्ण जानकारियां, योग्यता, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, तैयारी टिप्स, और भविष्य के कैरियर विकल्पों में चर्चा करेंगे। 

Table of Contents

अग्निवीर योजना क्या है ?

भारत सरकार ने अग्निवीर योजना को वर्ष -2022 में लांच किया था। इसका उद्देश्य सेना में युवाओं को शामिल कर सेना को ताकतवर बनाना और तकनीकी रूप से सक्षम बनाना है। इस योजना के तहत चयनित उम्मीदवारों को ” अग्निवीर”  के रूप में भर्ती किया जाता है। 

अग्निवीर योजना के लाभ : 

  • 4 साल की सेवा : भारतीय सेना में भर्ती होकर अनुशासन और अनुभव प्राप्त करने का अवसर।
  • अच्छा वेतन : सेवा के दौरान वेतन और भत्ते मिलते है ।
  • रिटायरमेंट के बाद सरकारी और प्राइवेट नौकरी में प्राथमिकता : 4 साल की सेवा से आने के बाद विभिन्न राज्य सरकारे और प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए प्राथमिकता दी जाती है।

भारतीय सेना में अग्निवीर कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) 2025 की मुख्य बातें ।

परीक्षा का नाम  भारतीय सेना में अग्निवीर कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE)
योजना का नाम  अग्निवीर योजना
सेना द्वारा आयोजित  भारतीय सेना (Indian Army)
भर्ती अवधि  04 वर्ष ।
स्थाई नियुक्ति  25% जवानो को स्थाई रूप से नियमित कर लिया जाता है।
शैक्षणिक योग्यता  10 वीं / 12 वीं पास ( पद के अनुसार )
आयु सीमा  17.5 वर्ष से 21 वर्ष तक ।
आधिकारिक वेबसाइट  www.joinindianarmy.nic.in

 

योग्यता ( Eligibility Criteria)

  1. आयु सीमा , न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष होनी चाहिए , अधिकतम आयु 21 वर्ष होना चाहिए ।
  2. शैक्षणिक योग्यता : 
  • अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD) : 10 वीं पास, न्यूनतम 45 % अंक आवश्यक होते है।
  • अग्निवीर टेक्निकल : 12 वीं पास ( फिजिक्स , केमिस्ट्री , मैथ्स ) न्यूनतम 50 % अंक होना चाहिए।
  • अग्निवीर क्लर्क / स्टोर कीपर : 12 वीं पास , न्यूनतम 60 % अंक होने चाहिए ।
  • अग्निवीर ट्रेड्समैन : 8 वीं या 10 वीं पास ।

शारीरिक मापदंड (Physical Standards)

  • अलग – अलग राज्यों के लिए ऊंचाई , वजन , और सीने का मानदंड अलग – अलग होता है ।
  • 1.6KM दौड़ , पुशअप्स , बैलेंस टेस्ट और लॉन्ग जम्प की परीक्षा देनी पड़ती है ।

शारीरिक परीक्षा (Physical Test) 

श्रेणी  ऊंचाई (CM) दौड़  पुलअप्स  लम्बी कूद  ऊँची कूद 
पुरुष उम्मीदवार 169 1.6KM (5 मिनट 30 सेकंड ) 10 9 फिट
महिला उम्मीदवार 162 1.6KM (7 मिनट 30 सेकंड )  nahi 10 फिर 3 फिट

 

नोट :- दौड़ में बेहतर परफॉरमेंस के लिए बेस्ट रनिंग शूज आप अमेज़न से खरीद सकते है बाजार से उचित रेट पर – शूज खरीदने  के लिए आप यहाँ क्लिक करें। 

लिखित परीक्षा पैटर्न 

विषय  प्रश्नो की संख्या  अंक 
सामान्य ज्ञान  15 30
गणित  15 30
विज्ञान  15 30
तार्किक क्षमता  5 10
कुल  50 100

 

बेस्ट स्टडी मटेरियल फॉर अग्निवीर भर्ती 2025 : अरिहंत अग्निवीर GD  बुक। 

अग्निवीर भर्ती 2025 का संक्षिप्त विवरण  

भर्ती का नाम  भारतीय सेना अग्निवीर 2025
आवेदन की शुरुआत  12 मार्च 2025
आवेदन की अंतिम तिथि  10 अप्रैल 2025
परीक्षा तिथि    जून 2025
पवेश पत्र जारी होने की तिथि   जारी होते ही अपडेट किया जायेगा ।

अग्निवीर कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) परीक्षा की तैयारी कैसे करें ?

सही अध्ययन सामग्री का चयन करें। 

परीक्षा की तैयारी के लिए बेहतरीन किताबें जरूरी हैं। नीचे कुछ महत्वपूर्ण पुस्तकें दी गई हैं जिन्हे आप को जरूर देखना चाहिए। 

नियमित अभ्यास के करें।

  • रोजाना कम से कम 3-4 घंटे पढाई करें।
  • पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करें ।

 Agniveer Previous Year Paper 

करंट  अफेयर्स  और  सामान्य  ज्ञान।

निष्कर्ष 

भारतीय सेना अग्निवीर CEE 2025 भर्ती देस की सेवा करने का सुनहरा अवसर हैं। सही रणनीति और मेहनत से इस परीक्षा को पास किया जा सकता हैं। उम्मीदवारों को नियमित अध्ययन, शारीरिक फिटनेस, और मानसिक तैयारी पर ध्यान देना चाहिए । अगर आप भी सेना में शामिल होना चाहते हैं, तो आज से ही तैयारी शुरू करें। 

अग्निवीर कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) भर्ती से जुड़े महत्वपूर्ण FAQs

  1. भारतीय सेना में अग्निवीर CEE-2025 परीक्षा का सिलेबस  क्या हैं ?

उत्तर – परीक्षा में निम्न लिखित विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे :

  • सामान्य ज्ञान ( इतिहास , भूगोल , करंट अफेयर्स )
  • गणित ( अंकगणित , प्रतिशत , अनुपात )
  • विज्ञान ( भौमिकी , रसायन , जीव विज्ञान )
  • तार्किक क्षमता ( रीज़निंग , रसायन , जीवविज्ञान )

नोट – अग्निवीर के लिए बेस्ट प्रैक्टिस बुक : Arihant Agniveer Practice Set.

2. भारतीय सेना में अग्निवीर CEE-2025 के लिए आवेदन कैसे करें । 

  • आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in
  • अग्निवीर CEE-2025 लिंक्स पर क्लिक करें ।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क भरें और फॉर्म सबमिट करें।
  • भविष्य के सन्दर्भ के सन्दर्भ के लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर के रख लें।

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक कर सकते हैं । 

3. भारतीय सेना में अग्निवीर CEE-2025 की तैयारी के लिए सबसे अच्छे टिप्स क्या हैं ?

उत्तर : 

  • नियमित रूप से पढाई करें और एक सही टाइम टेबल बनायें।
  • पुराने प्रश्न पत्र हल करें ताकि परीक्षा पैटर्न समझ सकें।
  • फिटनेस पर ध्यान दें और रोजाना व्यायाम करें ।
  • करंट अफेयर्स अपडेट रखें और डेली न्यूज़ पेपर पढ़े।
  • बेहतरीन स्टडी मटेरियल का उपयोग करें ।

अग्निवीर के लिए बेस्ट तैयारी गाइड : Manorama Yearbook

Army Bharti Notification Out 2025 | Agniveer Vacancy 2025 |  | Age Limit , Qualification , ExamDate

Disclaimer- यह लेख केवल शैक्षिक और सूचना उद्देश्यों के लिए लिखा गया हैं , हम किसी भी सरकारी एजेंसी, भारतीय सेना , या आधिकारिक ंहारती प्राधिकरण से सम्बद्ध नहीं हैं । इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न स्रोतों और आधिकारिक अधिसूचनाओं पर आधारित हैं, लेकिन हम इसकी सटीकता और पूर्णता की गारंटी नही देते । 

  • आधिकारिक जानकारी और आवेदन प्रक्रिया के लिए कृपया भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट –  jionindianarmy.nic.in पर जाएँ।
  • इस वेबसाइट पर कोई भी लिंक्स सिर्फ सन्दर्भ के लिए हैं और हम किसी भी बाहरी वेबसाइट की सामग्री या नीतियों के लिए उत्तरदायी नहीं हैं।
  • यदि किसी भी जानकारी में कोई त्रुटि या बदलाव होता हैं, तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे।

नोट – इस लेख में दिए गए कुछ लिंक Amazon Affiliate हैं। यदि आप इनमे से किसी लिंक के माध्यम से कोई आइटम्स खरीदते हैं, तो हमें एक छोटा कमीशन मिल सकता हैं, जिससे हमारी वेबसाइट को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी, इससे आपके लिए उत्पाद की कीमत में कोई बदलाव नहीं होगा।

FacebookWhatsAppEmailPinterestLinkedInCopy LinkMessengerThreadsTwitterXShare

Leave a Comment